Saran News : नये बस स्टैंड निर्माण का 31 को होगा शिलान्यास

प्रमंडलीय मुख्यालय के लिए प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तर का बस स्टैंड निर्माण का सपना अब सच होता नजर आ रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 23, 2025 9:10 PM
an image

छपरा. प्रमंडलीय मुख्यालय के लिए प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तर का बस स्टैंड निर्माण का सपना अब सच होता नजर आ रहा है. इसी महीने के अंत तक नये बस स्टैंड निर्माण के लिए शिलान्यास की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और इसी के साथ निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष और जिले के अन्य अधिकारियों के हाथों संभव हो सकता है. अगस्त माह से युद्ध स्तर पर काम शुरू हो जायेगा. जिलाधिकारी अमन समीर इस योजना को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों से प्रतिदिन की रिपोर्ट ले रहे हैं.

अभी तक यह है स्थिति :

प्रमंडल के लोगों का सपना अब सच होगा :

प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा के लोग एक अदद बस स्टैंड के लिए तरस रहे थे, अब उन्हें शानदार बस स्टैंड का सौगात मिल गया है. बस स्टैंड नहीं होने की वजह से प्रमंडल के छपरा, सीवान, गोपालगंज जिले के लोग काफी परेशान रहते थे. सिवान और गोपालगंज से जो लोग जिला मुख्यालय में ट्रेन पकड़ने के लिए आते थे उन्हें यात्रा के लिए बसे नहीं मिल पाती थी. दूसरी बात की पूरे शहर में बस चालकों का हड़कंप मचा हुआ रहता था. यातायात व्यवस्था चौपट करने में इनका सबसे बड़ा हाथ था. अब यह बस स्टैंड मुख्य शहर से हटकर रतनपुरा में है, जो सीधे फोरलेन से कनेक्ट हो गया है.

16 मीटर चौड़ी होगी सड़क :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version