परसा. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और इसी कानून के उल्लंघन पर भावसूत्र थाना क्षेत्र में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. थाना कांड संख्या 09/25 के तहत दर्ज शराब तस्करी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी कमला राय के पुत्र अरुण राय के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर छपरा व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है. इसके अलावा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर, बभनगांव और शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा कर रहे तीन अन्य व्यक्तियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान महेश राम, पिता मनुरुम राम, निवासी श्रीरामपुर, चांद सिंह, पिता फिरंगी सिंह, निवासी बभनगांव, नकुल सिंह, निवासी नकुल गांव के रूप में हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें