Saran News : 30 ग्राम स्मैक के साथ चार अपराधी धराये

Saran News : स्थानीय थाना की पुलिस को स्मैक करोबारियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में थाना की टीम ने 30 ग्राम स्मैक के साथ चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

By ALOK KUMAR | June 15, 2025 10:41 PM
feature

मढ़ौरा. स्थानीय थाना की पुलिस को स्मैक करोबारियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में थाना की टीम ने 30 ग्राम स्मैक के साथ चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस दौरान अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, दो बाइक, पांच मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद किया हैं. मामले में मढ़ौरा पुलिस ने थाना कांड संख्या 410/25 दर्ज कर गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. चारों की गिरफ्तारी से लूट की घटनाओं का भी खूलासा हुआ है. पुलिस थाना क्षेत्र में अन्य लूट की घटनाओं के उद्भेदन में जूट गयी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन जून को अमनौर जान स्थित अपने ससुराल से लौट रहे एक स्वास्थ कर्मी के साथ विक्रमपुर में लूट की घटना हुयी थी. मढ़ौरा थाना में दर्ज 376/25 मामले के तफ्दीश में थानाध्यक्ष मूकेश कुमार व टीम ने एक सूचना पर चार संदिग्ध को हिरासत मे लिया था. इनसे जब पुलिस ने पूछताछ शुरु की तो सभी ने तीन जून की रात मढ़ौरा-अमनौर रोड के विक्रमपुर टीन यार्ड के पास एक राहगीर से हथियार के बल पर लूट को स्वीकार किया. पुलिस को बताया की लूट के पैसे को बांटने के बाद सभी स्मैक की खरीदारी की थी. अभियुक्तों से मिली जानकारी के बाद उनकी निशानदेही पर छापेमारी में पुलिस ने स्मैक को बरामद किया. छापेमारी में पुलिस ने स्मैक के साथ लूट में प्रयुक्त देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल को भी बरामद किया. बरामद स्मैक की कुल मात्रा 30 ग्राम बतायी गयी है, जिसका बाजार में लाखों रुपये की कीमत बताई जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पकहां मढ़ौरा निवासी राजकुमार रावत का पुत्र अर्जुन कुमार, पकहां मढ़ौरा नट टोली निवासी मुन्ना नट का पुत्र मिठुन नट, तकीना मढ़ौरा निवासी केशव राय का पुत्र अभिषेक कुमार और शिल्हौरी, मढ़ौरा निवासी राजेश राय का पुत्र पीयूष कुमार का नाम बताया गया है। इसमें मुख्य अभियुक्त अर्जुन कुमार बताया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version