परसा. पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे चार अप्राथमिकी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में एक महिला भी शामिल है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर डेरनी थाना क्षेत्र के खोजौली गांव में की गयी, जहां पुलिस ने छापेमारी कर चारों को हिरासत में लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान खोजौली गांव निवासी स्व. राम नारायण प्रसाद के पुत्र सुगेंद्र प्रसाद, पंकज कुमार की पत्नी गीता देवी, स्व. बीरन सिंह के पुत्र ब्रजेश सिंह और जनार्दन सिंह के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है. चारों पर पुलिस दल पर ईंट, पत्थर व लाठी-डंडे से हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा विधि-व्यवस्था भंग करने के गंभीर आरोप हैं. घटना के बाद से सभी अभियुक्त फरार थे. पुलिस ने चारों को छपरा व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले में पूर्व में भी कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है. अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है और किसी को बख्शा नहीं जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें