Home बिहार सारण Saran News : मशरक में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल

Saran News : मशरक में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल

0
Saran News : मशरक में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल

छपरा. रविवार को मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के समीप दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. हादसे में घायलों की पहचान कवलपुरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार के पुत्र ऋतिक कुमार, दिलीप प्रसाद के पुत्र रविशंकर कुमार, अंकुश कुमार तथा उसकी बहन आकांक्षा कुमारी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आकांक्षा कुमारी अपने भाई अंकुश कुमार के साथ कोचिंग से पढ़ाई कर बाइक से गांव लौट रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये.

दो की हालत नाजुक, पटना रेफर

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए मशरक सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ऋतिक कुमार और रविशंकर कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां कोहराम मच गया. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version