मशरक. 54वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल में भाग लेने वाली बिहार टीम भुज गुजरात रवाना हुई. बिहार के 18 सदस्यीय महिला खिलाड़ी हैंडबॉल टीम में सारण जिला से चार खिलाड़ी शामिल है. जो बुधवार की रात बिहार टीम के साथ रवाना हुई. सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार टीम में सारण के बनियापुर बड़ा लौवा से नेशनल खिलाड़ी निधि कुमारी पिता विनोद दास, तृप्ति कुमारी पिता रामबीरेश राय, मुस्कान कुमारी पिता राकेश प्रसाद जबकि मशरक के सीमावर्ती गलिमापुर की रिंकी कुमारी पिता भूषण सिंह शामिल है. बिहार टीम के प्रशिक्षक संजीव कुमार एवम मो. इमरान जबकि मैनेजर स्वातिप्रिया है. बिहार टीम चयन ट्रायल सारण जिला हैंडबॉल संघ के देखरेख में छपरा जिला मुख्यालय अवस्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड छपरा में हुआ था. चयनित खिलाड़ियो का प्रशिक्षण शिविर सारण के लौवा बनियापुर अवस्थित संत जलेश्वर एकेडमी एवम नवादा के कुंती नगर अवस्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में लगा. खिलाड़ियो के बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन विधानपार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय , महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , अध्यक्ष पंकज कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशिक्षक अभिषेक कुमार सिंह, सारण हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, ठाकुर विनोद सिंह अप्पू, प्रिंस कुमार, आकाश एवम राजा सहित अन्य ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें