दाउदपुर /मांझी. थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक स्थित स्टेट बैंक एटीएम सेवा केंद्र से एक युवक द्वारा कार्ड की हेराफेरी कर 80 हजार रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित प्रमोद मांझी ने दाउदपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई व रुपये की बरामदगी की गुहार लगायी है. वहीं इस घटना के बारे में प्रमोद मांझी ने बताया कि वह बुधवार की सुबह करीब नौ बजे दास मार्केट स्थित एसबीआइ एटीएम में रुपये निकालने पहुंचे थे. इस दौरान एक युवक एटीएम बूथ के अंदर मौजूद था, जो बार-बार जल्दी करने का दबाव बना रहा था.प्रमोद मांझी के अनुसार, रुपये नहीं निकलने पर जब वे थोड़ी देर के लिए एक ओर हटे, तभी युवक ने चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और बाद में उनके कार्ड से 80 हजार रुपये निकाल लिए.इस संबंध में दाउदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फर्जी निकासी करने वाले व्यक्ति की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें