Saran News : एटीएम से कार्ड बदल कर 80 हजार की ठगी

Saran News : थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक स्थित स्टेट बैंक एटीएम सेवा केंद्र से एक युवक द्वारा कार्ड की हेराफेरी कर 80 हजार रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है.

By ALOK KUMAR | June 18, 2025 9:43 PM
feature

दाउदपुर /मांझी. थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक स्थित स्टेट बैंक एटीएम सेवा केंद्र से एक युवक द्वारा कार्ड की हेराफेरी कर 80 हजार रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित प्रमोद मांझी ने दाउदपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई व रुपये की बरामदगी की गुहार लगायी है. वहीं इस घटना के बारे में प्रमोद मांझी ने बताया कि वह बुधवार की सुबह करीब नौ बजे दास मार्केट स्थित एसबीआइ एटीएम में रुपये निकालने पहुंचे थे. इस दौरान एक युवक एटीएम बूथ के अंदर मौजूद था, जो बार-बार जल्दी करने का दबाव बना रहा था.प्रमोद मांझी के अनुसार, रुपये नहीं निकलने पर जब वे थोड़ी देर के लिए एक ओर हटे, तभी युवक ने चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और बाद में उनके कार्ड से 80 हजार रुपये निकाल लिए.इस संबंध में दाउदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फर्जी निकासी करने वाले व्यक्ति की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

परसौना में दो पक्षों में मारपीट और लूटपाट का आरोप

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version