एकमा. एकमा-परसा से सहाजितपुर जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग के परसा केशरी जिराती गांव के समीप एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठेले पर फल बेच रहे एक वृद्ध को जोरदार ठोकर दी. जिसके बाद फल विक्रेता घायल होकर सड़क पर गिर कर तड़पने लगा. जहां स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज हेतु एकमा के निजी क्लीनिक लाया गया. जहां डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया. मृतक फल विक्रेता की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ निवासी शिवजी प्रसाद के 60 वर्षीय पुत्र अवध किशोर पटेल के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मृतक प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार के दिन भी ठेले पर आम लेकर बेचने के लिए निकाला हुआ था. इसी बीच जिराती गांव समीप सुबह के 10 बजे ठेले पर आम बेच रहा था. इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी और फरार हो गया. इलाज के दौरान निजी क्लीनिक पर मृतक की पत्नी अमरावती देवी एवं साली रेणु देवी ने पहुंचकर दहाड़ मारकर चिल्लाती एवं रोती बिलखती रही. मृतक अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़कर चल बसे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में मृतक की पत्नी अमरावती देवी ने थाने में अज्ञात वाहन पर प्राथमिक की दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिक की दर कर मामले की जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें