Saran News : गंडक नदी तटबंध के मरम्मती कार्य का किया गया निरीक्षण

Saran News : प्रखंड अंतर्गत परसौना एवं बलिगांव पंचायत के दियारा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली गंडक नदी के तटबंधों की मरम्मती कार्य का निरीक्षण रविवार को अंचलाधिकारी अनुज कुमार तथा बाढ़ नियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता संजीव कुमार सिन्हा द्वारा किया गया.

By ALOK KUMAR | May 18, 2025 9:35 PM
an image

परसा. प्रखंड अंतर्गत परसौना एवं बलिगांव पंचायत के दियारा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली गंडक नदी के तटबंधों की मरम्मती कार्य का निरीक्षण रविवार को अंचलाधिकारी अनुज कुमार तथा बाढ़ नियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता संजीव कुमार सिन्हा द्वारा किया गया. दोनों अधिकारियों ने संभावित बाढ़ से पूर्व तटबंधों की स्थिति की समीक्षा की और चल रहे कार्यों का जायजा लिया. सीओ अनुज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परसौना एवं बलिगांव पंचायत के दियारा क्षेत्र में स्थित तटबंध का बारीकी से निरीक्षण किया गया. बलिगांव में जहां पूर्व में कटाव की स्थिति चिन्हित की गयी थी, वहां मरम्मती कार्य तीव्र गति से चल रहा है. मिट्टी भराई, पत्थर की दरारें भरना एवं किनारों को सुदृढ़ करने जैसे कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अन्य हिस्सों में तटबंध की स्थिति फिलहाल संतोषजनक है और मरम्मत की आवश्यकता नहीं पायी गयी है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता संजीव कुमार सिन्हा ने भी कार्य की गुणवत्ता की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सीओ ने बताया कि बाढ़ पूर्व सभी जरूरी मरम्मती कार्य पूरे किये जा रहे हैं ताकि संभावित बाढ़ की स्थिति में ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और ग्रामीणों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. ग्रामीणों ने भी तटबंधों की मरम्मत कार्य को लेकर संतोष जताया और समय पर कार्य पूरा करने की मांग की. निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कई ग्रामीण भी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version