छपरा. नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा एक बार फिर आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. इस बार मानसून से पहले नालों की उड़ाही नहीं करायी गयी, जिससे शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. जून में बारिश नाममात्र की हुई, जिससे समस्या सामने नहीं आयी. मगर जुलाई के अंतिम सप्ताह में जब बारिश तेज हुई तो नगर निगम नींद से जागा और आनन-फानन में नालों की उड़ाही शुरू करवा दी. अब जबकि रुक-रुक कर बारिश हो रही है, नगर निगम द्वारा प्रमुख इलाकों में नालों की उड़ाही की जा रही है. सफाईकर्मी नालों से निकाले गये कचरे को सड़क पर ही छोड़कर जा रहे हैं. ऐसे में बारिश होते ही यह कचरा पूरे सड़क पर फैल जा रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें