Chhapra News : डायवर्सन तोड़कर एनएच पर पलटा गैस टैंकर, टला हादसा

Chhapra News : थाना क्षेत्र के छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 के मकेर बाइपास पर सोमवार की रात एक अनियंत्रित गैस टैंकर सड़क के बीच डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गया. टैंकर पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गये और घटना की सूचना पुलिस को दी.

By ALOK KUMAR | March 25, 2025 9:28 PM
an image

मकेर. थाना क्षेत्र के छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 के मकेर बाइपास पर सोमवार की रात एक अनियंत्रित गैस टैंकर सड़क के बीच डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गया. टैंकर पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गये और घटना की सूचना पुलिस को दी. यह हादसा मुजफ्फरपुर से सीवान जाने के दौरान हुआ. पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत सड़क के दोनों तरफ आवागमन को रोक दिया. टैंकर के पलटने से आसपास के इलाके में हलचल मच गयी, हालांकि चालक और उप चालक दोनों ही सुरक्षित रहे. घटनास्थल पर पुलिस के साथ एनएच पथ की आपातकालीन एम्बुलेंस और अग्निशमन दल भी पहुंची. यदि टैंकर से गैस रिसाव होता तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते सुरक्षा उपाय किये गये और बड़े नुकसान को टाला जा सका. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. टैंकर चालक जय नारायण राय ने बताया कि दूसरे वाहन द्वारा चकमा दिये जाने के कारण वह रेलिंग से टकरा गये, जिससे हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version