Saran News : रसोई गैस लीकेज से लगी आग में बच्ची की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे

एकमा स्थानीय थाना क्षेत्र के जमनपुरा गांव में बुधवार की सुबह गैस सिलिंडर लीक होने से एक घर में आग लग गयी जिससे दस वर्षीया बच्ची अंशु उर्फ छोटी की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं जिनका इलाज चल रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 25, 2025 5:08 PM
feature

एकमा. स्थानीय थाना क्षेत्र के जमनपुरा गांव में बुधवार की सुबह गैस सिलिंडर लीक होने से एक घर में आग लग गयी जिससे दस वर्षीया बच्ची अंशु उर्फ छोटी की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं जिनका इलाज चल रहा है. मृतका की पहचान मिथलेश महतो की पुत्री अंशु कुमारी के रूप में हुई है जो कक्षा चार की छात्रा थी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात खाना बनाने के बाद सभी परिजन एक ही कमरे में सो रहे थे. उसी कमरे में गैस सिलिंडर भी लगा हुआ था. बुधवार की सुबह जब परिवार के किसी सदस्य ने चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाने की कोशिश की, तभी सिलिंडर से गैस लीक होने के कारण आग ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया. सोयी अवस्था में ही अंशु आग की चपेट में आ गयी और बुरी तरह झुलस गयी. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे चैनपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. इस हादसे में मृतका की चाची, बुआ निधि कुमारी और छोटी बहन पांच वर्षीया गुड्डी कुमारी भी झुलस गयी हैं. तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. आग लगने के बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version