
छपरा. छपरा नगर निगम व आसपास के क्षेत्रों को आधुनिक और सुनियोजित शहर में बदलने की दिशा में जीआइसी आधारित मास्टर प्लान 2045 को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है. इस योजना के तहत जलजमाव की समस्या, जल निकासी, सीवरेज, जलापूर्ति, सड़क एवं परिवहन समेत तमाम बुनियादी ढांचे को नए मानकों पर तैयार किया जायेगा. यह मास्टर प्लान पोजिशनिंग सिस्टम जीआइसी के आधार पर तैयार किया जा रहा है, जिससे शहरी बुनियादी सुविधाओं की मैपिंग और प्रबंधन अत्यधिक सटीक एवं प्रभावी होगा. इसके तहत ड्रेनेज सिस्टम, सीवरेज, अंडरग्राउंड पाइपलाइन, ट्रांसपोर्ट नेटवर्क जैसी सुविधाएं विकसित की जायेंगी, जिससे छपरा और आसपास के इलाके भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें.
हाइब्रिड मोड में हुआ प्रजेंटेशन
स्टेट लेवल पर आयोजित एक बैठक में मास्टर प्लान के स्टेज-3 का प्रस्तुतीकरण हाइब्रिड मोड में किया गया, जिसमें अधिकारियों ने योजना की सभी बिंदुओं की समीक्षा की. बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव, भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधि मो मोनिश खान, टाउन एंड कंट्री प्लानर, यूआरआइएस हेड, छपरा आयोजना क्षेत्र के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, रिव्यू टीम आदि उपस्थित थे.
रिविलगंज को मिलेगा हेरिटेज टच
बैठक के दौरान रिविलगंज नगर पंचायत को हेरिटेज दृष्टिकोण से विकसित करने का सुझाव सामने आया. यह क्षेत्र ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और पौराणिक महत्व रखता है. इस पहल से सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की संभावना है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा. बैठक के अंत में छपरा आयोजना क्षेत्र के स्टेज-3 के मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी गयी. साथ ही राशि के भुगतान के लिए विभागीय स्तर पर आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इससे संबंधित फंड फेज-वाइज आवंटित किया जायेगा.
प्रस्तुत एजेंसी को दिये गये निर्देश
बुडको से जलापूर्ति, सीवरेज और ड्रेनेज की अद्यतन जानकारी प्राप्त करने का निर्देशवर्तमान और प्रस्तावित परियोजनाओं को मास्टर प्लान में शामिल करने का आदेश
हाउसहोल्ड डेटा को बिहार जाति जनगणना 2022 के आधार पर अपडेट करने का निर्देशप्रोजेक्शन और प्लानिंग को वर्ष 2045 के विकास की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार करने का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है