Saran News : यूनिक आइडी नंबर बतायेगा आपके घर का पता, शुरू हुई जीआइएस मैपिंग व प्रॉपर्टी सर्वे
Saran News : छपरा नगर निगम क्षेत्र के मकानों को अब यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर मिलेगा. यह नंबर हर घर की डिजिटल पहचान होगा, जिसकी मदद से नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स, विकास योजना और नागरिक सेवाओं के क्रियान्वयन में बड़ी सहूलियत मिलेगी.
By ALOK KUMAR | May 15, 2025 5:33 PM
छपरा. छपरा नगर निगम क्षेत्र के मकानों को अब यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर मिलेगा. यह नंबर हर घर की डिजिटल पहचान होगा, जिसकी मदद से नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स, विकास योजना और नागरिक सेवाओं के क्रियान्वयन में बड़ी सहूलियत मिलेगी. इस कार्य के लिए नगर निगम ने जीआइएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) मैपिंग और डोर-टू-डोर प्रॉपर्टी सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
डिजिटल प्लेट से मिलेगी मकान की पूरी जानकारीमैपिंग के बाद हर मकान की लंबाई, चौड़ाई, चौहद्दी, निर्माण प्रकृति, नाला, सड़क और गलियों से जुड़ी जानकारी डिजिटल रूप से नगर निगम के रजिस्टर में दर्ज होगी. मकान मालिकों को भी उनके घर से संबंधित संपूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जायेगा. यह कार्य तीन चरणों में होग. पहले चरण में नगर क्षेत्र का जीआइएस आधारित नक्शा तैयार किया जायेगा. वहीं दूसरे चरण में प्रत्येक संपत्ति का विस्तृत सर्वे कर डाटा इकट्ठा किया जायेगा. इसके अलावा तीसरे चरण में डिजिटल एप्लीकेशन तैयार कर संपत्ति डाटा को नक्शे से जोड़ा जायेगा.
शहर की तस्वीर बदलेगा यह सर्वे
शहरी सेवाओं को मिलेगी मजबूती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .