Home बिहार सारण Saran News : सिटिजन सेंट्रिक पुलिसिंग व सड़क सुरक्षा को दें प्राथमिकता : एसएसपी

Saran News : सिटिजन सेंट्रिक पुलिसिंग व सड़क सुरक्षा को दें प्राथमिकता : एसएसपी

0
Saran News : सिटिजन सेंट्रिक पुलिसिंग व सड़क सुरक्षा को दें प्राथमिकता : एसएसपी

एसएसपी ने यातायात थाना का किया वार्षिक निरीक्षण

यातायात व्यवस्था को लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

नोट-फोटो नंबर 12 सीएचपी 7 है, कैप्शन होगा- निरीक्षण करते एसएसपी

प्रतिनिधि, छपरा. शुक्रवार को एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात के कार्यालय एवं यातायात थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएसपी (यातायात) एवं यातायात थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे. वही निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने एवं आमजन के हित में कार्य करने को लेकर निर्देश दिया. उन्होंने सिटिजन सेंट्रिक पुलिसिंग की भावना से कार्य करते हुए लोगों को बेहतर सेवाएं देने तथा सड़क सुरक्षा को लेकर और अधिक सक्रियता बरतने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कार्यालय एवं थाना के अभिलेखों, पंजीयों की जांच की और उनमें पायी गयी त्रुटियों को शीघ्र सुधारने का निर्देश दिया. उन्होंने साफ-सफाई बनाये रखने, कागजी कार्यों को अद्यतन रखने एवं प्रत्येक गतिविधि का विधिवत दस्तावेजीकरण करने पर जोर दिया. अतिक्रमण हटाने एवं यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त निर्देश एसएसपी ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अतिक्रमण हटाने हेतु नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सड़क पर बाधा पहुंचाने वाले किसी भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.साथ ही उन्होंने वाहन चेकिंग अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग को लेकर सख्ती बरती जाए. नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.वही एसएसपी ने सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन के बीच जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालयों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किये जाएं ताकि नागरिक स्वयं नियमों का पालन करने को प्रेरित हों. एसएसपी ने कहा कि सुरक्षित व्यवस्थित और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना जिला पुलिस की प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version