एकमा. एकमा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित महावीर स्थान के पास सोमवार को दिनदहाड़े एक दुकान में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलते हुए करीब तीन लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण और एक लाख रुपये नकद लूट लिये. लूट के दौरान राजलक्ष्मी ज्वेलर्स के दुकानदार पंकज वर्मा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त दुकान का संचालन एकमा थाना क्षेत्र के निवासी रविंद्र वर्मा के 35 वर्षीय पुत्र पंकज वर्मा करते हैं. सोमवार को जब वे दुकान पर बैठे थे, तभी तीन बाइक पर सवार छह हथियारबंद अपराधी चेहरा ढंके हुए दुकान में घुस आये. स्थिति भांपते ही पंकज वर्मा जान बचाने की कोशिश में भागने लगे, लेकिन अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. गोली उनकी जांघ में लगी, जिससे वे लहूलुहान होकर गिर पड़े. इस बीच अपराधियों ने दुकान में जमकर लूटपाट मचायी और लाखों रुपये मूल्य के गहने व नकदी लेकर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल पंकज वर्मा को एकमा स्थित पटना नर्सिंग होम नामक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन कर गोली निकाली गयी. चिकित्सकीय देखरेख में उनका उपचार चल रहा है. घायल अवस्था में ही पंकज वर्मा का फर्द बयान दर्ज किया गया. घटना की सूचना मिलते ही एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद डीआइजी निलेश कुमार एवं एसएसपी डॉ कुमार आशीष मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. साथ ही दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शाम तक फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाये. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन किया गया है. अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें