Saran News : मधुमक्खियों के हमले में दादी की मौत, दो पोते व एक अन्य महिला घायल

एकमा थाना क्षेत्र की माने पंचायत के नवतन गांव स्थित लाला गाछी में मधुमक्खियों के हमले में दादी की मौत हो गयी, जबकि उनके दो पोते और एक अन्य महिला घायल हो गये. दोनों पोते अचेत अवस्था में हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 9, 2025 9:17 PM
an image

एकमा. थाना क्षेत्र की माने पंचायत के नवतन गांव स्थित लाला गाछी में मधुमक्खियों के हमले में 55 वर्षीया गायत्री देवी नामक महिला की मौत हो गयी, जबकि उनके दो पोते और एक अन्य महिला घायल हो गये. दोनों पोते अचेत अवस्था में हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मृतका गायत्री देवी अपने दो पोते व एक महिला के साथ किसी कार्य से लाला गाछी गयी थीं. उसी गाछी में मधुमक्खियों का छत्ता था. तेज हवा के झोंके से छत्ता हिल गया, जिससे आक्रोशित मधुमक्खियों का झुंड उन पर टूट पड़ा. इस हमले में गायत्री देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दोनों पोते व एक अन्य महिला घायल हो गये. सभी को एकमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद महिला को घर भेज दिया गया है और दोनों पोते का इलाज जारी है. माने पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मधुमक्खियों ने सीधे गायत्री देवी के चेहरे पर हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले बीते होली के दिन एकमा बाजार के महावीर मंदिर के समीप मधुमक्खियों के हमले में एक सात वर्षीया छात्रा की मौत हो चुकी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version