saran news. होेमगार्ड बहाली के दूसरे दिन 1400 की जगह पहुंचे केवल 885 अभ्यर्थी, 271 सफल
1600 मीटर की दौड़ में 299 उम्मीदवार सफल हुए, इनकी ऊंचाई व सीने की मापी ले गयी, निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने पर 15 उम्मीदवार असफल घोषित किये गये
By Shashi Kant Kumar | May 21, 2025 9:18 PM
छपरा. होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के तहत दूसरे दिन 21 मई को आयोजित शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा के लिए 1400 उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमें से कुल 885 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए. 1600 मीटर की दौड़ में इनमें से 299 उम्मीदवार सफल हुए. 299 उम्मीदवारों के ऊंचाई एवं सीना माप की गयी. ऊंचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 15 उम्मीदवार असफल घोषित किये गये. इस प्रकार ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 284 उम्मीदवारो ने भाग लिया. जिसमें 13 उम्मीदवार चिकित्सकीय परीक्षण में अनफिट या असफल हो गये एवं 271 उम्मीदवार चिकित्सकीय जांच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किये गये.
अहले सुबह पहुंच गये थे अभ्यर्थी
सबसे पहले अभ्यर्थियों का एंट्री फील्ड में कराया गया. इसके लिए सुबह 4:00 बजे आमंत्रित किया गया था. अभ्यर्थी 2:00 बजे रात से ही जयप्रकाश विश्वविद्यालय के खेल के मैदान में जुड़ने लगे थे. अभ्यर्थियों की एंट्री विश्वविद्यालय के पूर्व गेट से हुई. 90-90 के समूह में मैदान में बुलाया गया.
गहनता से हुई जांच
लिया गया स्वघोषणा पत्र
90 अभ्यर्थियों को चार ग्रुप में बांटा गया
बैच नंबर मिलने के बाद 90 अभ्यर्थियों की टीम को चार ग्रुप में बांटा गया और उन्हें फिजिकल टेस्ट की पहली परीक्षा 1600 मीटर के दौड़ में शामिल कराया गया. इस दौर में शामिल हुए अभ्यर्थियों को रिजल्ट बताया गया और सफल अभ्यर्थियों को आगे के फिजिकल टेस्ट में जाने से पहले हाइट और चेस्ट मेजरमेंट से गुजरा गया. हाइट और चेस्ट मेजरमेंट के लिए आधुनिक मशीनों का उपयोग किया गया.
ऊंची कूद, गोला फेक और लंबी कूद के बाद हुई मेडिकल जांच
हाइट और चेस्ट मेजरमेंट के बाद 15 अंक के तीन फिजिकल टेस्ट से अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ा. सबसे पहले ऊंची कूद में शामिल कराया गया उसके बाद गोला फेंक टेस्ट में शामिल कराया गया और अंत में लंबी कूद का फिजिकल टेस्ट कराया गया. इसके बाद अभ्यर्थी ग्राउंड में ही स्थित मेडिकल जांच स्टेशन पर मेडिकल जांच के लिए रवाना हो गये. जहां पर उनका मेडिकल जांच हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .