Saran News : ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर हिंदू संगठनों ने निकाला विशाल जुलूस

विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने सिंदूर ऑपरेशन के सफलता को लेकर शहर में विशाल विजय जुलूस का आयोजन किया.

By ALOK KUMAR | May 7, 2025 10:51 PM
an image

छपरा. विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने सिंदूर ऑपरेशन के सफलता को लेकर शहर में विशाल विजय जुलूस का आयोजन किया. यह जुलूस नगर पालिका चौक से होकर शहर के विभिन्न हिस्सों में गयी. जानकारी हो कि भारतीय सेना द्वारा पहलगांव में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद के आपरेशन सिंदूर के तहत किये गये कार्रवाई से पूरे देश में खुशी की लहर है. वक्ताओं ने बताया कि आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए भारतीय सेवा ने उन्हें नष्ट कर दिया है. उपलक्ष्य में कार्यकताओं ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी मनाई. इसका नेतृत्व विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने किया. साथ में जिला संयोजक अनुज कुमार, रोहन भारती, अरुण पुरोहित,धनंजय कुमार पूर्व विभाग सह मंत्री, विनोद जी, अनिलेश्वर माधव, रंजय सिंह,वीरेश्वर सिंह, सुड्डू, राजेश डाबर, दीपक पटेल, मनीष मनी, आशुतोष, मनीष मिश्रा, रितिक, अर्जुन, धर्मनाथ पिंटू, असीम अनुकूल, सहित सैकड़ो की संख्या में बजरंगदल के कार्यकर्ता गण और स्थानीय लोग शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version