छपरा. राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में कालाजार के रोगियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान एक से 15 जून 2025 तक चलेगा. आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर कालाजार के संभावित मरीजों की पहचान की जायेगी. इसको लेकर प्रखंड स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण किया जा रहा है. इस संबंध में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. नारेंद्र कुमार सिन्हा ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि प्रभावित ग्रामों के प्रत्येक घर में जाकर प्रत्येक परिवार के कम से कम एक पुरुष सदस्य (15-60 वर्ष) को प्राथमिकता देते हुए सभी संदिग्धों की स्क्रीनिंग की जायेगी अभियान की सूचना सभी संबंधित पंचायत/राज प्रतिनिधियों को पूर्व सूचना के तहत दी जायेगी एवं उनका सहयोग लिया जायेगा. अभियान प्रभावित ग्रामों को पंचायत वार चिह्नित किया जायेगा एवं वहां के माईक्रोप्लान अनुसार प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें