Saran News : राज्य ग्रामीण आवास संघ के कर्मियों का धरना दूसरे दिन भी जारी

नगरपालिका चौक पर धरना-प्रदर्शन किया राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ बिहार के तत्वावधान में जिला इकाई सारण के सभी कर्मियों जिसमें ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक प्रखंड लेखपाल तथा ग्रामीण आवास सहायकों ने 16 सूत्री मांगों के लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी हड़ताल पर रहे.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 25, 2025 9:20 PM
feature

छपरा. नगरपालिका चौक पर धरना-प्रदर्शन किया राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ बिहार के तत्वावधान में जिला इकाई सारण के सभी कर्मियों जिसमें ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक प्रखंड लेखपाल तथा ग्रामीण आवास सहायकों ने 16 सूत्री मांगों के लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी हड़ताल पर रहे. आवास कर्मियों ने बताया कि हम सभी आवास कर्मी लगभग विगत 11 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सफल बनाने हेतु गरीबों के घर को बनवाने के लिये लगातार निष्ठा पूर्वक मेहनत करते आ रहे हैं परंतु सरकार के द्वारा हम सभी की अपेक्षा की जा रही है तथा हम सभी अल्प मानदेय पर कुशल एवं योग्य होते हुए भी कार्य करने पर मजबूर हैं. एक ही समान श्रेणी के पंचायत तथा प्रखंड कर्मियों जो कि अपने ही गृह पंचायत तथा प्रखंड में कार्यरत हैं उनके वेतन की वृद्धि सरकार के द्वारा अपने वोट बैंक को देखते हुए कर दी गयी. परंतु आवास कर्मियों के वेतन वृद्धि के नाम पर विगत लगभग सात सालों से मात्र कमेटी का गठन सरकार के द्वारा की जा रही है. सरकार हम सभी के छलने का काम कर रही है तथा वेतन वृद्धि नहीं की जा रही है प्रखंड कार्यालय के आवास कर्मियों के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के सभी जन कल्याणकारी योजना के सफल क्रियान्वयन करने में रात दिन एक करके मेहनत करते आ रहे हैं, परंतु झूठे आरोप मात्र पर प्रशासन के द्वारा बिना सूचना समुचित जांच के जिला प्रशासन के द्वारा संविदा मुक्त कर दिया जा रहा है. जिससे सभी का मनोबल टूट गया है. प्रखंड से लेकर जिला तक सभी वरीय पदाधिकारी महोदय को पता है कि प्रखंड स्तर पर सबसे कर्मठ योग कमी आवास कर्मी है परंतु हमारी सरकार द्वारा उपेक्षा की जा रही है राज स्तर पर 16 सूत्री मांगों को लेकर राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है जिसमें मुख्यत: रिक्त पदों पर भर्ती स्थाईकरण मानदेय में समान वृद्धि मृत्यु उपरांत आवास कर्मियों के परिवार को अनुकंपा का लाभ, सेवा पुस्तिका का संधारण, वेतनमान चिकित्सा सहित अन्य बीमा का लाभ एवं शर्त का निर्धारण की मांगे अगर पूरी नहीं की गई तो आवास कर्मी आंदोलन को और तेज करेंगे. वहीं धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष इजहारूल हक, पर्यवेक्षक संघ से आनंद मोहन, त्रिभुवन सर, संतु कुमार लेखपाल संघ के ओर से सरफराज अहमद अमितेश कुमार दीपक कुमार, राधा रानी आशीष कुमार वहीं ग्रामीण आवास कर्मी से आवास सहायक महामंत्री प्रवीण मिश्रा, जिला सचिव रितेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह एवं आनंद कुमार जिला कोषाध्यक्ष विजय सिंह, मुन्ना कुमार, मनोज कुमार पंडित, अमलेश कुमार, अमितेश, प्रेम कुमार, नागेंद्र कुमार, अमोद कुमार सिंह, नागेंद्र शर्मा उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version