Saran News : सिताबदियारा विद्यालय में 25 बच्चियों को लगाया गया एचपीवी टीका

Saran News : जयप्रभा कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटका बैजूटोला सिताबदियारा में पढ़ाई कर रही 25 बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीका लगाया गया.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 26, 2025 6:05 PM
an image

रिविलगंज. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत रिविलगंज प्रखंड के अंतर्गत सिताबदियारा में अपग्रेड जयप्रभा कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटका बैजूटोला सिताबदियारा में पढ़ाई कर रही 25 बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीका लगाया गया. ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) से बचाव के लिए नौ साल से 14 साल की बच्चियों को यह टीका लगाया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि यह टीकाकरण लड़कियों के बच्चेदानी के मूंह का कैंसर होने से बचाव करता है. सर्वाइकल कैंसर एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है. एचपीवी वैक्सीन इस वायरस से सुरक्षा देकर सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कम करती है. वही टीकाकरण के दौरान मौके पर उपस्थित आरबीएसके चिकित्सक डॉ अहमद अली ने बताया कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीका के बारे में उपस्थित शिक्षक व छात्राओं को विस्तृत जानकारी दिया गया है, इसके साथ ही इस बीमारी से होने वाले नुकसान एवं टीकाकरण के फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया है. टीकाकरण के बाद सभी छात्राओं के बीच टीकाकरण का प्रमाण पत्र वितरण किया गया, वही बीसीएम रितु कुमारी ने बालिकाओं को यौन संचारित संक्रमण से बचाव करने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने व नियमित व्यायाम करने की सलाह दी. इस मौके पर एएनएम पार्वती कुमारी, एएनएम मीरा कुमारी, एएनएम नीरा कुमारी, डाटा ऑपरेटर अशोक कुमार मंतोष कुमार आदि लोग शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version