Saran News : जिले में धान के हाइब्रिड बीज से होगी खेती, नौ सौ क्विंटल किया जायेगा वितरित

Saran News : सारण जिले में खरीफ 2025-26 के लिए तैयारियां शुरू हो गयी हैं.

By ALOK KUMAR | May 24, 2025 10:19 PM
feature

छपरा. सारण जिले में खरीफ 2025-26 के लिए तैयारियां शुरू हो गयी हैं. जिला कृषि कार्यालय ने धान और दलहन फसल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए विशेष योजना बनायी है. किसानों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जोरशोर से काम किया जा रहा है. जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर कृषि विभाग ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है.प्रधानमंत्री आरकेवीवॉय योजना के तहत सारण में खरीफ 2025-26 के लिए लगभग 900 क्विंटल हाइब्रिड धान बीज का वितरण किया जायेगा. जिले के सभी 330 पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. बीज वितरण के लक्ष्य के अनुसार, विभिन्न प्रखंडों को निम्न मात्रा में बीज प्रदान किया जायेगा. जिसमें जानकारी के अनुसार सदर छपरा में 57 क्विंटल, माझी में 68, रिबेलगंज में 24, एकमां में 57, गढ़खा में 62, मकेर में 21, लहलादपुर में 21, बनियापुर में 68, जलालपुर में 40, नगरा में 27, परसा में 38, मढ़ौरा में 57, अमनौर में 49, ईसुआपुर में 38, मसरख में 46, पानापुर में 30, तरैया में 40, दिघवारा में 27, दरियापुर में 68 और सोनपुर में 62 क्विंटल हाइब्रिड धान के बीज बांटे जाएंगे.

हाइब्रिड धान के फायदे

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत 210 क्विंटल बीज वितरित

दलहन फसल को भी मिलेगा बल, अरहर उत्पादन बढ़ाने की तैयारी

जिला कृषि विभाग दलहन फसल, विशेषकर अरहर की पैदावार बढ़ाने पर भी जोर दे रहा है. इसके लिए चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना अपनायी जा रही है. जिले की सभी 330 पंचायतों में कुल 125 एकड़ जमीन के लिए 349 क्विंटल अरहर बीज वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है.

कृषि के क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है

सारण में कृषि के क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है. इसी कड़ी में खरीफ 2025-26 के तहत जहां धान की हाइब्रिड बीज का वितरण किया जायेगा. वही मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत भी धान के बीज का वितरण होगा. अरहर फसल का उत्पादन जिले में बढ़ाया जायेगा.एसबी सिंह ,जिला कृषि पदाधिकारी, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version