छपरा. सारण जिले में खरीफ 2025-26 के लिए तैयारियां शुरू हो गयी हैं. जिला कृषि कार्यालय ने धान और दलहन फसल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए विशेष योजना बनायी है. किसानों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जोरशोर से काम किया जा रहा है. जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर कृषि विभाग ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है.प्रधानमंत्री आरकेवीवॉय योजना के तहत सारण में खरीफ 2025-26 के लिए लगभग 900 क्विंटल हाइब्रिड धान बीज का वितरण किया जायेगा. जिले के सभी 330 पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. बीज वितरण के लक्ष्य के अनुसार, विभिन्न प्रखंडों को निम्न मात्रा में बीज प्रदान किया जायेगा. जिसमें जानकारी के अनुसार सदर छपरा में 57 क्विंटल, माझी में 68, रिबेलगंज में 24, एकमां में 57, गढ़खा में 62, मकेर में 21, लहलादपुर में 21, बनियापुर में 68, जलालपुर में 40, नगरा में 27, परसा में 38, मढ़ौरा में 57, अमनौर में 49, ईसुआपुर में 38, मसरख में 46, पानापुर में 30, तरैया में 40, दिघवारा में 27, दरियापुर में 68 और सोनपुर में 62 क्विंटल हाइब्रिड धान के बीज बांटे जाएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें