तरैया. प्रखंड के डेवढ़ी पंचायत स्थित सरेया बसंत गांव में नवनिर्मित खेल का मैदान, छठ घाट, शिशु पार्क, योग जीवन उद्यान एवं पिंक शौचालय का उद्घाटन शनिवार को एक भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ. उद्घाटन समारोह में एसडीओ निधि राज, शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार सिंह व मुखिया प्रियंका सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इन संरचनाओं को जनता को समर्पित किया. इस दौरान एसडीओ निधि राज ने कहा कि डेवढ़ी पंचायत में निर्मित यह सभी सुविधाएं आमजन के सहयोग से बेहतर ढंग से संचालित रह सकती हैं. उन्होंने कहा कि इन संरचनाओं की सुरक्षा और स्वच्छता की जिम्मेदारी अब पंचायतवासियों की है. वहीं पटना शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार सिंह, जो कि इसी पंचायत के निवासी हैं ने कहा कि गांव की बहू और महिला मुखिया प्रियंका सिंह ने शिक्षा और पंचायत विकास को लेकर जो प्रतिबद्धता दिखायी है, वह प्रशंसनीय है. उन्होंने घोषणा की कि यदि सरेया बसंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुस्तकालय का निर्माण होता है, तो वे एक लाख रुपये की पुस्तकें व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध करायेंगे. प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू ने मुखिया प्रियंका सिंह की सराहना करते हुए कहा कि वे पंचायत से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का सफर तय कर चुकी हैं और राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित हो चुकी हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी गयी. वहीं पंचायत की छह क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों के बीच खेल किट का वितरण भी किया गया. मौके पर मुखिया पति इ दिलीप सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष मुकेश यादव, मुखिया ओम प्रकाश कुमार, बीर बहादुर राय, पंचायत सचिव जयप्रकाश कुमार, रोजगार सेवक रमेश भूषण, सहित बड़ी संख्या में पंचायतवासी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें