दिघवारा. गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर व पानी के बढ़ते फैलाव के बीच गंगा नदी पर बन रहे दिघवारा शेरपुर सिक्सलेन सड़क पुल के निर्माण कार्य के बाधित होने की आशंका बढ़ गयी है जिससे पुल निर्माण कार्य की रफ्तार पर धीरे धीरे ब्रेक लगने लगा है. शुक्रवार को नदी का पानी दिघवारा के पुराना थाना मस्जिद के सामने के रास्ता पर चढ़ गया है जिससे पुल निर्माण में लगी एसपी सिंगला कंपनी के कर्मियों को बेसकैंप तक पहुंचने में परेशानी हो रही है और कर्मियों को अपने बाईक व अन्य वाहनों को मस्जिद के समीप पार्क कर पानी होते हुए बेसकैंप तक पहुंचते जा रहा है. गंगा के पानी का फैलाव हो जाने से अब मैटेरियल को बेसकैंप तक पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है और अगले कुछ दिनों में मैटेरियल के बेसकैंप तक पहुंचने के कार्य पर ब्रेक लग जाने की उम्मीद है. नदी की पेटी वाले क्षेत्र में निर्माणाधीन कई पीलर के समीप नदी का पानी प्रवेश कर गया है जिससे उन जगहों का कार्य ठप हो गया है वहीं सूखे जगहों पर भंडारित मैटेरियल के सहारे काम चल रहा है लेकिन नदी के दोनों छोर से पानी के बढ़ने का दबाव बरकरार है और नदी के बढ़ते जलस्तर की यही रफ्तार रही तो पिछले साल की तरह इस साल भी कुछ अवधि तक निर्माण कार्य की रफ्तार पर ब्रेक लगे रहने की आशंका है. चकनूर के सामने फोरलेन सड़क से सटे क्षेत्र में पुल के पाया निर्माण का कार्य जारी है, इस जगह पर निर्माण कार्य की गति पूर्व की तरह बरकरार है. अभी बेसकैंप के समीप नदी का पानी नहीं पहुंचा है लेकिन कंपनी अलर्ट मोड में आ गयी है. उधर पटना के शेरपुर छोर से भी निर्माण कार्य की रफ्तार पर गंगा का पानी प्रवेश कर जाने से कार्य की गति पर प्रतिकूल असर पड़ा है. पुल निर्माण कार्य से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि बाढ़ की स्थिति में निर्माण कार्यों की रफ्तार सामान्यतः धीमी हो जाती है और लगभग दो महीने तक निर्माण कार्य में बाधा पहुंचती है.
संबंधित खबर
और खबरें