Saran News : धान रोपनी के सीजन में बिजली संकट से बढ़ी परेशानी
Saran News : प्रखंड क्षेत्र में बिजली संकट ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. खेतों में धान की रोपनी का काम जोर पर है, लेकिन कृषि फीडरों में या तो बिजली पहुंची ही नहीं है या फिर जहां बिजली है, वहां ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं. इस कारण कृषि कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
दरियापुर. प्रखंड क्षेत्र में बिजली संकट ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. खेतों में धान की रोपनी का काम जोर पर है, लेकिन कृषि फीडरों में या तो बिजली पहुंची ही नहीं है या फिर जहां बिजली है, वहां ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं. इस कारण कृषि कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. किसानों को मजबूरन डीजल इंजन या भाड़े के पंपसेट से सिंचाई करनी पड़ रही है, जिससे लागत कई गुना बढ़ गयी है. करीब 80 प्रतिशत आबादी खेती पर निर्भर है, लेकिन मौजूदा व्यवस्था ने किसानों की कमर तोड़ दी है. प्रखंड के लोहछा, धर्मबागी और आसपास के कई इलाकों में महीनों से ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं. किसानों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. किसान शीलभद्र शर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने से कई किसानों को दूर से बोरिंग का पानी पाइप से खेत तक लाना पड़ रहा है. हम डीजल इंजन से पटवन कर रहे हैं. इससे एक एकड़ खेत में ही 500 से 700 का डीजल खर्च हो जा रहा है. किसानों की शिकायत है कि कृषि फीडर में बिजली की आपूर्ति अनियमित और मनमानी तरीके से की जा रही है. जब जरूरत होती है, तब बिजली नहीं रहती, जिससे फसल की रोपाई समय पर नहीं हो पा रही है. वहीं बिजली विभाग के जेई ने बताया कि जहां भी ट्रांसफार्मर खराब हैं, उन्हें जल्द बदला जायेगा. किसानों की शिकायत पर विभाग सक्रिय है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है