बालूमाथ़ प्रखंड के मासियातू पंचायत अंतर्गत होलंग गांव स्थित बाड़ीबांध भारी बारिश के बाद गुरुवार को टूट गया. इससे कई किसानों को भारी नुकसान हुआ है. सैकड़ों एकड़ भूमि पर खेती करना मुश्किल दिखने लगा है. ज्ञात हो कि इस बांध से करीब दो हजार एकड़ भूमि की सिंचाई होती थी. इस बांध के उपर बना पथ भुइंयाटोली से सुकलकट्ठा होते होलंग मुख्य पथ को जोड़ती थी. बांध टूटने से यह पथ भी बह गया. इससे कई गांव-टोले का संपर्क भी टूट गया. बांध टूटने की सूचना के बाद गुरुवार को उपायुक्त की पहल पर एसडीओ अजय कुमार रजक, बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी, बालूमाथ बीडीओ सोमा उरांव, सीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार उक्त बांध स्थल पर पहुंचे. टूटे बांध का जायजा लिया. इसमें कई किसानों के बीहन भी बह गये. एसडीओ ने सभी किसानों को आश्वस्त किया कि जिन किसानों का बीज बर्बाद हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जायेगा. साथ ही जल्द इसे मरम्मत कर सड़क को चलने लायक बनाया जायेगा. कहा कि पूरे मामले में उपायुक्त को जानकारी देकर कार्य कराया जायेगा. जिप उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र : लगातार हो रही बारिश के बाद होलंग गांव स्थित बाड़ीबांध के टूटने की संभावना संबंधी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने जिप उपाध्यक्ष अनिता देवी को दी थी. किसान डर के साये में जी रहे थे. इस पर जिप उपाध्यक्ष ने बांध की मरम्मत को लेकर उपायुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया था. सुखाड़ की स्थिति से बचने के लिए बांध को बचाने के लिए पहल करने की मांग की थी. पत्र में कहा था कि बांध का कई हिस्सा भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हो गया है. बांध दो हिस्सों में बंट गया है. इससे पानी निकलना शुरू हो गया है. मिट्टी कटाव जारी है. बांध में पानी का दबाव है. जल्द से जल्द इसके मरम्मत की अपील की थी.
संबंधित खबर
और खबरें