Saran News : भारत बना सशक्त और आत्मनिर्भर : केंद्रीय मंत्री

केंद्र में एनडीए सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छपरा भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 11, 2025 10:58 PM
an image

छपरा.

केंद्र में एनडीए सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छपरा भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करने छपरा पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री डॉ राजभूषण निषाद ने परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक परिवर्तन हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत आर्थिक, सैन्य और वैश्विक दृष्टि से एक सशक्त राष्ट्र बन चुका है. डॉ निषाद ने कहा कि देश में गरीबों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गयी हैं जिनमें मुफ्त राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन शामिल हैं. साथ ही महिलाओं, किसानों, युवाओं, वृद्धों, दलितों, आदिवासियों और वंचित वर्गों के लिए भी केंद्र सरकार ने विशेष कार्य किये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आज भारत में सबसे अधिक सड़क निर्माण हो रहा है और भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है. इस अवसर पर बिहार सरकार के संचार प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार के गांव और पंचायतों का भी अभूतपूर्व विकास हुआ है. उन्होंने दावा किया कि अब बिहार अन्य राज्यों की तुलना में तेजी से प्रगति कर रहा है और यह सब एनडीए सरकार के प्रयासों का परिणाम है. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि 11 साल में प्रधानमंत्री ने देश को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिये, जैसे अनुच्छेद 370 की समाप्ति और आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक. उन्होंने कहा कि ये सभी निर्णय भारत के इतिहास में मील के पत्थर हैं. बीजेपी बिहार प्रदेश प्रवक्ता सुषमा साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की महिलाएं अब सशक्त हो रही हैं. ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में महिला सैनिकों ने भी अपना पराक्रम दिखाया है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने की. मौके पर विधायक डॉ सीएन. गुप्ता, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, तुफैल अहमद कादरी, विवेक कुमार सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version