India Pakistan Tension: चिलचिलाती धूप में भी शहीद इम्तियाज की एक झलक के लिए उमड़ा पूरा गांव, खूब लगे नारे- ‘भारत माता की जय’ 

India Pakistan Tension: जम्मू कश्मीर में बॉडर पर तैनात बिहार के सपूत मो. इम्तियाज शहीद हो गए थे. आज उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा, जहां पूरे गांव वाले मो. इम्तियाज की एक झलक को बेताब दिखे. इस दौरान सभी ग्रामीणों ने पूरे जोश में नारे लगाए. तो वहीं शहीद के बेटे ने पाकिस्तान के मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही.

By Preeti Dayal | May 12, 2025 3:08 PM
an image

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर में बॉडर पर तैनात बिहार के मो. इम्तियाज शहीद हो गए थे. आज उनका पार्थिव शरीर बिहार पहुंचा. शहीद इम्तियाज के पार्थिव शरीर को पटना से पैतृक गांव लाने के क्रम में जगह-जगह उनके अंतिम दर्शन के लिए सड़क किनारे लोगों की भीड़ देखी गई. हर जगह सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम दिखे. चिलचिलाती धूप में भी गांव से बड़ी संख्या में लोग पार्थिव शरीर की अगुवानी करने मानपुर पहुंचे थे, जहां से सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार युवकों को शव वाहन के आगे वीर शहीद इम्तियाज अमर रहे के नारे लगाते देखा गया. 

शहीद की एक झलक को बेताब दिखे गांव वाले 

बता दें कि, मानपुर से शहीद के घर तक सड़क के दोनों किनारे लोग शहीद के काफिले को निहारते देखे गए. भैरोपुर, मटिहान, कमालपुर, रहिमापुर, बसंत आदि जगहों पर लोग शहीद की एक झलक पाने को बेताब दिखे. इस दौरान सड़क किनारे लोगों को कड़ी धूप में अपने घरों की छतों पर भी शहीद के दर्शन के लिए इंतजार करते देखा गया. शहीद की एक झलक पाने के उत्साह के आगे लोगों पर धूप का तनिक भी असर नहीं दिखा. हर जुबान पर युद्ध में वीरगति पाने वाले सारण के लाल की बहादुरी की चर्चा थी. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए महिलाओं को भी काफी उत्साहित देखा गया. हर कोई राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत दिखा. युवाओं को सबसे ज्यादा सक्रीय देखा गया.  

बेटे ने कहा- ‘पाकिस्तान को उसी की भाषा में मिले जवाब’

इधर, शहीद मो. इम्तियाज के बेटे मो. इमरान ने अपने पिता की शहादत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, उन्हें अपने पिता की शहादत पर नाज है एवं वे लोग देश के लिए शहीद होने वाले हर वीर सपूतों की शहादत को नमन करते हैं. इमरान ने कहा कि, पाकिस्तान द्वारा धोखाधड़ी कर भारत के जवानों को मार दिया जा रहा है. जिससे कोई पत्नी अपने सुहाग खो रही है तो कोई पुत्र अपने पिता को खो रहा है. इमरान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब मिलनी चाहिए ताकि शहीदों की शहादत बेकार न जाए. इमरान के अनुसार, अब वे देश के लिए शहीद हुए पिता के यादों के सहारे अपना जीवन बसर करेंगे और शहीद का बेटा कहलाना उनके लिए गर्व की बात होगी. इमरान ने बार-बार कहा कि, पाकिस्तान पर भरोसा करने की बजाय भारत की सरकार को पाकिस्तान का मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए ताकि बार बार सैनिकों को शहादत न देनी पड़ी.

Also Read: India Pakistan Conflict: शहीद इम्तियाज की अपने बेटे से फोन पर क्या हुई थी आखिरी बात… जानकर आंखें हो जायेगी नम !

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version