रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष कई स्टेशनों का किया निरीक्षण

सतीश कुमार, अध्यक्ष एवं सीइओ, रेलवे बोर्ड दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज 18 जुलाई को जीवधारा-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया.

By AMLESH PRASAD | July 18, 2025 9:20 PM
an image

सोनपुर. सतीश कुमार, अध्यक्ष एवं सीइओ, रेलवे बोर्ड दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज 18 जुलाई को जीवधारा-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया. विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस रेल खण्ड पर संरक्षा, मानसून प्रीकॉशन्स, सिग्नलों की दृश्यता, रेलवे ट्रैक के रख-रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट एवं ट्रैक फिटिंग्स आदि का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष रेलवे बोर्ड द्वारा जीवधारा, चकिया, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर एवं पाटलिपुत्र स्टेशनों का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधा, स्वच्छता एवं सुरक्षा आदि जायजा लिया. साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का भी निरीक्षण किये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने पुनर्विकास कार्य की प्रगति की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की एवं निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिये. अध्यक्ष रेलवे बोर्ड द्वारा पाटलिपुत्र में निरीक्षण के दौरान वंदे भारत ट्रेनों के रख-रखाव के लिए बनाये जाने वाले वाशिंग पिट लाइन के नक्शे का अवलोकन किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. शुक्रवार के निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव, सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक विवके भूषण सूद एवं दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड के साथ उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version