Saran News : गलिमापुर में एक घर से लाखों के गहने व नकदी चोरी

तरैया. थाना क्षेत्र के अंतिम सीमा पर स्थित गलिमापुर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर लाखों रुपये मूल्य के गहने व नकदी की चोरी कर ली. चोरी की यह बड़ी वारदात गांव निवासी सत्येंद्र सिंह के घर में हुई है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 2, 2025 5:05 PM
feature

तरैया

. थाना क्षेत्र के अंतिम सीमा पर स्थित गलिमापुर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर लाखों रुपये मूल्य के गहने व नकदी की चोरी कर ली. चोरी की यह बड़ी वारदात गांव निवासी सत्येंद्र सिंह के घर में हुई है. जानकारी के अनुसार चोरों ने रात के अंधेरे में घर के दो कमरों को निशाना बनाया. पलंग के बॉक्स, सूटकेस व गोदरेज अलमारी के लॉकर को तोड़कर चोर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गये. चोरी की घटना का पता बुधवार की सुबह चला जब घर की दोनों बहुएं जगीं. उन्होंने देखा कि उनके कमरे का दरवाजा बाहर से कपड़े से बांधा गया था. शोर मचाने पर वृद्ध सास-ससुर और आस-पड़ोस के लोग पहुंचे. दरवाजा खोलने के बाद जब अंदर देखा गया तो कमरों का नजारा देख सब हैरान रह गये. बॉक्स, अलमारी और सूटकेस के ताले टूटे हुए थे. सारे सामान बिखरे पड़े थे. गहनों के डब्बे खाली थे. गृहस्वामी सत्येंद्र सिंह ने थाने में दी गयी लिखित शिकायत में बताया कि चोरों ने तीन सोने की हार, दो झुमका, चार सिकड़ी, दो झाला, नौ अंगूठी, दो कंगन, दो टीका, दो मंगलसूत्र, दो नथिया, दो ढोलना, चांदी के छह पायल, एक कटोरी, ग्लास, मछली, पान, कसैली और 22 हजार रुपये नकद व एक छोटा मोबाइल चोरी कर लिया है. चोरी गये जेवरात की कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है. सत्येंद्र सिंह के तीन बेटे हैं. दो बेटे आलोक सिंह और कृष्ण रंजन सिंह विदेश में रहते हैं, जबकि तीसरा बेटा पुनु सिंह पटना में रहता है. घर पर सिर्फ वृद्ध दंपती सत्येंद्र सिंह और उनकी पत्नी कमलावती देवी तथा दोनों बहुएं साधना सिंह और चुनी सिंह रहती हैं. घटना के समय सभी लोग घर में ही सो रहे थे. सुबह सूचना मिलते ही तरैया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने डॉग स्क्वायड को बुलाया. डॉग स्क्वायड टीम के साथ खुद थानाध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. फिलहाल इस वारदात ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version