छपरा. लोकतंत्र के महापर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाने के लिए सारण जिला इस बार भी तैयार है. वोटिंग प्रतिशत बढ़े इसके लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. सामाजिक संस्थाएं भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रहीं हैं. समय के साथ माहौल भी बदला है. लेकिन वोटरों का उत्साह और अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प आज भी कायम है. शहर से लेकर गांव में दो दशक पहले चुनाव के दिन जो माहौल दिखता था भले ही उसमें थोड़ा बदलाव आया है. लेकिन उस पुराने माहौल की एक झलक आज भी नये वोटरों, खासकर युवाओं को प्रेरित करने में सक्षम हैं. आज भले ही मतदान केंद्रों तक आने वाली बैलगाड़ियों की चाल और उनमें बैठे वोटरों द्वारा गाये जाने वाले पारंपरिक गीतों का स्वर धीमा हो गया हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में मतदान के दिन ऐसे दृश्य कहीं न कहीं दिख ही जाते हैं जो निश्चित तौर पर मतदान के महत्व को बढ़ाने का सशक्त जरिया हैं.
संबंधित खबर
और खबरें