बैलगाड़ी से तय होता था मतदान केंद्र का सफर, गूंजते थे लोकगीतों के स्वर

परंपराओं में रचा-बसा था लोकतंत्र का यह महापर्व, समय के साथ बदल गया नयी पीढ़ी का अंदाज, पर उत्साह आज भी पहले जैसा

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 9:51 PM
feature

छपरा. लोकतंत्र के महापर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाने के लिए सारण जिला इस बार भी तैयार है. वोटिंग प्रतिशत बढ़े इसके लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. सामाजिक संस्थाएं भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रहीं हैं. समय के साथ माहौल भी बदला है. लेकिन वोटरों का उत्साह और अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प आज भी कायम है. शहर से लेकर गांव में दो दशक पहले चुनाव के दिन जो माहौल दिखता था भले ही उसमें थोड़ा बदलाव आया है. लेकिन उस पुराने माहौल की एक झलक आज भी नये वोटरों, खासकर युवाओं को प्रेरित करने में सक्षम हैं. आज भले ही मतदान केंद्रों तक आने वाली बैलगाड़ियों की चाल और उनमें बैठे वोटरों द्वारा गाये जाने वाले पारंपरिक गीतों का स्वर धीमा हो गया हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में मतदान के दिन ऐसे दृश्य कहीं न कहीं दिख ही जाते हैं जो निश्चित तौर पर मतदान के महत्व को बढ़ाने का सशक्त जरिया हैं.

बैलों की घंटियां मतदान केंद्र को करती थी गुलजार

मतदान के दिन ही होती थी नईकी बहुरिया की मुंहदिखाई

लोकगीतों को भी मिलता था स्वर

क्या कहते हैं लोग

अस्सी के दशक में गांव का चंवर पार कर वोट देने जाना पड़ता था. आज मतदान केंद्र काफी नजदीक है. तब लोकगीतों के साथ मतदान केंद्र तक पहुंचने का अलग ही उत्साह रहता था. नयी दुल्हनों की तो उस दिन मुंहदिखाई भी हो जाती थी. आज भी मतदान का वही उत्साह है. :-शारदा सहाय

लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मैं अभी से उत्साहित हूं. जब हम छोटे थे तब गांव के लोगों को एकजुट होकर बूथ तक वोट देने जाते देखे थे. अब हमें भी यह अवसर मिल रहा है. इस बात का गर्व है. सबको अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए. :- मनीष कुमार श्रीवास्तव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version