Saran News : गोराईपुर में 24 घंटे के अखंड अष्टयाम को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

Kalash Yatra was carried out for Akhand Ashtami

By ALOK KUMAR | July 29, 2025 10:40 PM
feature

दिघवारा. प्रखंड के रामपुर आमी पंचायत स्थित गोरांईपुर गांव के शिव मंदिर में मंगलवार को 24 घंटे चलने वाले अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. सैकड़ों श्रद्धालु हाथी, घोड़ा, बैंड-बाजे और भक्तिमय गीतों के बीच मंदिर परिसर से यात्रा में शामिल हुए. कलशयात्रा बोधा छपरा गांव के रास्ते गोरांईपुर गंगा घाट तक पहुंची, जहां पुजारी प्रशांत तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा नदी से जलाभिषेक किया. इसके बाद श्रद्धालुओं का हुजूम पुनः मंदिर परिसर लौटा और कलशों को विधिवत स्थापित किया गया. इस आयोजन से पूर्व सोमवार को मंदिर परिसर में महारूद्राभिषेक अनुष्ठान सम्पन्न हुआ. पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने इस अवसर पर शामिल होकर प्रसिद्ध व्यास कुमार अर्जुन के मधुर स्वर में अखंड अष्टयाम का शुभारंभ कराया. सैकड़ों आस्थावान श्रद्धालु इस दौरान श्रीराम नाम संकीर्तन में शामिल होकर पुण्य के भागी बने. आयोजन में यजमान सुशील सिंह एवं उनकी पत्नी किरण सिंह, पूर्व प्रमुख सरिता देवी, प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, राजू कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, प्रवीण सिंह, चंचल सिंह, अप्पू सिंह, मुकेश सिंह सहित सभी ग्रामीण सहयोग में तत्पर रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version