रसूलपुर(एकमा)
भक्ति की शक्ति अपरंपार होती है. कृष्ण भक्ति ने भगवान शिव को गोपेश्वर बना दिया. अतरसन टोले मेदूछपरा गांव में श्री राधाकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में प्रवचन करते प्रसिद्ध कथावाचक पं चन्द्रभान द्विवेदी उर्फ केन बाबा ने उक्त बातें कहीं. कहा कि भगवान कृष्ण की रासलीला भक्ति प्रेम ने भगवान शिव को गोपेश्वर नाम दे दिया. गोकुल में आज भी पहले गोपेश्वर मंदिर का हीं दर्शन भक्तों को होता है. भागवत कथा के क्रम में केन बाबा ने कहा कि वाणी कभी क्षय नहीं होती इसलिए मानव को सोच समझ कर बोलना चाहिए और कतई गलत नहीं बोलना चाहिए. हमारी वाणी ब्रह्माण्ड में हमेशा विद्यमान रहती है. अर्जून- द्रौपदी स्वयंवर की संगीतमय कथा केन बाबा ने कही. कहा कि कथा श्रवण से धरती ही नहींं बल्कि कथा श्रवण करने वाले भक्तों के पूर्वज पितर की आत्मा भी अपने को धन्य मानती है. प्रवचन की समाप्ति के पश्चात स्थानीय बाल कलाकारा कृति कुमारी के झूला लागे कदम की डारी झूले राधा नंद किशोर कजरी और महेन्द्र मिश्र रचित कृष्ण भजन गीतों की प्रस्तुति हुई जिस पर लोग झूमते नजर आये. मौके पर जजमान बने नागेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव गुड्डू , समाजसेवी सत्यनारायण यादव आदि समेत बड़ी संख्या में महिला पुरूष भक्त श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है