Saran News : मदर एंड चाइल्ड हेल्थ यूनिट में सुविधाओं की कमी, घर से पंखा मंगाकर वार्डों में लगा रहे मरीजों के परिजन

Saran News : सदर अस्पताल के नवनिर्मित मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर यूनिट को पूरी तरह से चालू कर दिया गया है.

By ALOK KUMAR | May 11, 2025 10:42 PM
an image

छपरा. सदर अस्पताल के नवनिर्मित मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर यूनिट को पूरी तरह से चालू कर दिया गया है. इस यूनिट से क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद थी, लेकिन कुछ बुनियादी सुविधाओं की कमी ने मरीजों और उनके परिजनों की परेशानी बढ़ा दी है. विशेष रूप से पीकू वार्ड में भर्ती नवजात शिशु और उनके परिजन भीषण गर्मी से बेहाल हैं. वार्ड में एयर कंडीशनर तो लगाये गये हैं, लेकिन वे चालू नहीं हो पाये हैं. परिजन गर्मी से राहत पाने के लिए घर से पंखा लाकर इस्तेमाल कर रहे हैं. अस्पताल में नया ट्रांसफार्मर तो लगाया गया है, लेकिन हाइ वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, जिससे एसी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चालू नहीं किये जा सके हैं. इस कारण न केवल मरीजों को, बल्कि ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उमस और गर्मी के कारण वार्ड में काम करना कठिन हो गया है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि हाइ वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. हमने विभाग को स्टेबलाइजर की आवश्यकता के बारे में सूचित कर दिया है. जैसे ही स्टेबलाइजर उपलब्ध होगा, एक सप्ताह के भीतर सभी व्यवस्थाएं बहाल कर दी जायेंगी. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फिलहाल पीकू वार्ड को अस्थायी रूप से इस यूनिट में शिफ्ट किया गया है और भविष्य में इसे स्थायी रूप से स्थानांतरित करने की योजना बनायी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version