saran news. मांझी के पशु चिकित्सालयों में कर्मियों की कमी से इलाज हो रहा प्रभावित

प्रखंड मुख्यालय के अलावा ताजपुर व दाउदपुर में भी पशु चिकित्सालय हैं, प्रखंड मुख्यालय व दाउदपुर में डॉक्टर व कर्मियों के रहने के लिए आवास हैं, जबकि ताजपुर में सिर्फ अस्पताल

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 25, 2025 5:12 PM
an image

मांझी. प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य तीन जगहों पर कार्यरत पशु चिकित्सालय में कर्मियों की कमी है, जिससे पशुओं का इलाज प्रभावित होता है. प्रखंड मुख्यालय के अलावा ताजपुर व दाउदपुर में भी पशु चिकित्सालय हैं. प्रखंड मुख्यालय व दाउदपुर में डॉक्टर व कर्मियों के रहने के लिए आवास हैं, जबकि ताजपुर में सिर्फ अस्पताल है. वहां डॉक्टर के अलावा कर्मियों के रहने के आवास है. तीनों ही अस्पताल में कर्मियों की कमी होने से कई समस्या होती है.

38 तरह की दवाओं की जगह 18 ही उपलब्ध

प्रखंड मुख्यालय में स्थित पशु चिकित्सालय में 38 तरह की जगह सिर्फ 18 तरह की दवा उपलब्ध है, जिस कारण 20 तरह की दवाइयां पशुपालकों को बाहर से खरीदना पड़ता है. महंगी दवाएं बाजार से मंगवायी जाती हैं, जिससे गरीब पशुपालकों पर भारी बोझ पड़ता है. वर्तमान समय में प्रतिनियुक्ति पर चल रहा है. जबकि यह अस्पताल तीन शिफ्ट में चलता है. सुबह 8:30 से दोपहर 2:30 तक यहां ओपीडी सेवा दी जाती है. जबकि उसके बाद सिर्फ इमरजेंसी सेवा प्रदान किया जाता है.

क्या कहते हैं पशुपालक

मनीष कुमार

अख्तर अली

फिराक अहमद

सुमित कुमार गिरीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version