Saran News : राजद कार्यालय में लालू प्रसाद का 78वां जन्मदिन मना

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का 78वां जन्मदिन जिला राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर केक काटा गया

By SHAH ABID HUSSAIN | June 11, 2025 11:11 PM
an image

छपरा. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का 78वां जन्मदिन जिला राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर केक काटा गया एवं उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. जिला प्रवक्ता डॉ अमित रंजन ने बताया कि पूरे जिले में लालू प्रसाद का जन्मदिन ”सद्भावना दिवस”के रूप में मनाया जा रहा है. कहीं गरीब बस्तियों में भोजन वितरण किया जा रहा है, तो कहीं जरूरतमंद बच्चों के बीच कॉपी, कलम और टॉफियां बांटी जा रही हैं. इस अवसर पर अनिल यादव, गौतम यादव, प्रो. लाल बाबू यादव, रामलाल राम, अजय राय, गुलाम गौश, ई निशांत, उपेंद्र, सुनील राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. एकमा विधायक के आवास पर मना जन्मदिन : एकमा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का 78वां जन्मदिन बुधवार को एकमा विधायक श्रीकांत यादव के राजापुर स्थित आवासीय परिसर में धूमधाम से सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने केक काटा और दीर्घायु होने की कामना की. जन्मदिन समारोह के दौरान पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प भी लिया गया. शाम के समय राजद कार्यकर्ता दलित बस्तियों में पहुंचे और वहां जरूरतमंदों को भोजन कराकर सामाजिक सेवा और समानता का संदेश दिया. इस अवसर पर राजद नेता सुभाष यादव, अवधेश यादव, जितेंद्र यादव, अहमद अली नेताजी, जाकिर अंसारी, अनिल कुमार, जगमोहन प्रसाद, मनोज प्रसाद, अनिल यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे. छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी, कलम, चॉकलेट वितरित : पानापुर. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 78वें जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने केक काटा. राजद के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सेमराहा दलित बस्ती में जन्मदिन का केक काटा एवं दलित बस्ती के छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी, कलम, चॉकलेट आदि का वितरण किया. इस मौके पर राजद नेता डॉ. वकील राय, मुखिया सुनील राय, विनोद यादव, दीना राम, मनोज राय सहित अन्य उपस्थित थे.

केक काटकर कार्यकर्ताओं ने की लंबी आयु की कामना :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version