छपरा. सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की पैनी नजर होमगार्ड बहाली पर है. मौका मिलते ही सीधे बहाली स्थल पहुंच जा रहे हैं और फिजिकल परीक्षा की हर बिंदु की गहन समीक्षा कर रहे हैं. अधिकारियों और वहां तैनात कर्मियों की कार्य शैली की भी तहकीकात कर रहे हैं, ताकि किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आए. शनिवार को भी अचानक जिलाधिकारी बहाली स्थल पर पहुंच गए और उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमारपाल के साथ सभी परीक्षा स्थल का मुआयना किया. जहां-जहां फिजिकल टेस्ट के विभिन्न विधा हो रहे थे, वहां-वहां वे गए और तैनात अधिकारियों और कर्मियों से बात की. मौजूद अभ्यर्थियों से भी कई सवाल किया.
संबंधित खबर
और खबरें