छपरा. राजेंद्र स्टेडियम दधीचि देहदान समिति छपरा इकाई ने राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर जन जागरूकता अभियान जिला अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया. जिसमें शहर के लोगों को दधीचि देहदान समिति के भिन्न कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया. संस्था के संरक्षक जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख अरुण पुरोहित ने अपने नेत्रदान का संकल्प अपने 11 लोगों के साथ मिलकर किया और समाज से अपील किया कि इस नेक कार्य में आप सभी आगे आये. वरीय उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने अंगदान दिवस की महता में लोगों को जागरूक किया. सचिव प्रणव सिंह ने लूपिन डायग्नोस्टिक के साथ मिलकर जांच कैंप का आयोजन किया. जिसमे लगभग 150 लोगों ने निशुल्क जांच करवाये. अध्यक्ष ने लोगों को जागरूक करते हुये बताया कि इस नश्वर शरीर को एक दिन खाक में मिल जाना ही है तो क्यों न ऐसा काम करे ताकि अपने देहदान से आठ लोगो के जिंदगी बचाया जा सकें. विजय मिश्रा ने आज रक्तदान के बाद लोगों को नेत्र बैंक की जरूरत पर बल दिया ताकि छपरा के लोगों को पटना जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इस आयोजन में रंजन, दीपक, दिलीप, सुधाकर, सतीश, विशाल, रौशन, अभय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें