Samastipur News:लर्निंग जर्नल ‘दिघरा’- 9 का हुआ लोकार्पण

प्रखंड के बिरौली स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरा में शनिवार को लर्निंग जर्नल ‘दिघरा’- 9 का लोकार्पण किया गया

By ABHAY KUMAR | May 31, 2025 6:10 PM
feature

Samastipur News:पूसा : प्रखंड के बिरौली स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरा में शनिवार को लर्निंग जर्नल ‘दिघरा’- 9 का लोकार्पण किया गया. लोकार्पण का कार्य अंकित, दीपरंजन, विद्या कुमारी, कनिष्का पाल के करकमलों से संपन्न हुआ. मुख्य संपादक मुकेश कुमार मृदुल ने बताया कि यह जर्नल बच्चों द्वारा किये गये क्रियाकलापों की स्मृतियों का झरोखा है जो बच्चों को ऑनलाइन के अलावा विद्यालय के दीवाल पर उपलब्ध कराया जाता है. इसे देखकर बच्चे उत्साहित ही नहीं होते बल्कि प्रेरित भी होते हैं. आनंदमयी शिक्षा के अंतर्गत इसका प्रकाशन प्रत्येक तीन महीने पर किया जाता है. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक व लर्निंग जर्नल के संरक्षक मंडल राय ने कहा कि विद्यालय में उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था स्थापित करने के लिए शिक्षकों को नवाचार करने का प्रोत्साहित और समुचित अवसर प्रदान किया जाता है. ताकि बच्चों का सर्वांगीण भी हो और वे सुगमतापूर्वक ज्ञान हासिल कर सके. इस जर्नल के संपादक-मंडल में विष्णुदेव पासवान, अंशु कुमारी, उमेश कुमार पंडित व नवीन कुमार शामिल हैं. लोकार्पण के बाद छात्र-छात्राएं उत्सुकता के साथ लर्निंग जर्नल को दीवाल पर अवलोकित करते नजर आये. साथ ही आपस में घर जाकर मोबाइल में देखने की भी चर्चा करते रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version