Lok Sabha Elections : लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य हैं करोड़पति, जानें क्या है आमदनी के स्रोत

Lok Sabha Elections : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य की दौलत करोड़ों में है. उनके पति भी छह करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. वैसे पति के माथे पर कर्ज भी है, लेकिन रोहिणी किसी की कर्जदार नहीं है.

By Ashish Jha | April 30, 2024 1:35 PM
an image

Lok Sabha Elections : छपरा. सारण लोकसभा सीट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नामांकन दाखिल किया. रोहिणी 20 लाख रुपये लेकर मैदान में उतरी हैं. नामांकन के समय दिए गए शपथ पत्र में 44 वर्षीय रोहिणी ने कहा है कि उनके पास नकद 20 लाख रुपये है, जबकि पति समरेश सिंह के पास 10 लाख रुपए हैं. रोहिणी के पास दो करोड़ 99 लाख 55 हजार 925 की कुल संपत्ति है, जबकि उनके पति के पास 6 करोड़ 92 लाख 40 हजार 438 रुपए की संपत्ति है. रोहिणी के पास किसी बैंक का लोन नहीं है, जबकि पति समरेश सिंह एचडीएफसी बैंक से लोन भी ले चुके हैं. रोहिणी ने अपनी आमदनी का स्रोत किराए से बताया है.

अचल संपत्ति का ब्योरा

नामांकन के समय दिए गए शपथ पत्र में रोहिणी ने कहा है कि उनके पास 495 ग्राम सोना, 5.50 कि लो ग्राम सिल्वर और कई बहुमूल्य स्टोन है. वहीं उनके पति समरेश सिंह के पास 390 ग्राम सोना, 4 किलो चांदी और कई बहुमूल्य स्टोन हैं. उनके तीन बच्चे हैं, जिनका नाम अयन्ना सिंह, आदित्य सिंह और अरिहंत सिंह है. उनकी पुत्री अयन्ना सिंह के पास 335 ग्राम गोल्ड, पुत्र आदित्य सिंह के पास 185 ग्राम और पुत्र अरिहंत सिंह के पास 150 ग्राम गोल्ड है.

मैं किसी को हराने नहीं आयी हूं

नामांकन करने के बाद रोहिणी आचार्य ने कहा कि मैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने नहीं आई हूं. यहां मैं सब सुख छोड़कर आई हूं. मैं कोई राजनेता नहीं बल्कि आप ही की बेटी व बहन हूं और मैं आपके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े होने को तैयार हूं. हमारा लक्ष्य किसी को हराना नहीं बल्कि जनता को जिताना है. पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में रोहिणी ने कहा कि 15 अगस्त से सभी को रोजगार देना है. रक्षा बंधन में सभी बहनों के खाते में एक लाख रुपये भेजना है. मैं कसम खाती हूं कि मैं हमेशा आपके साथ खड़ी रहूंगी. डबल इंजन की सरकार में लोगों को क्या फायदा पहुंचा है? पिछले 10 वर्षों में लोगों की सुविधाओं में कोई बदलाव नहीं आया.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

लालू ने गिनाये विकास के काम

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा संविधान बदलने और पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करने का प्रयास कर रही है. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहती है. वे राजेन्द्र स्डेडियम में सोमवार को अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के नामांकन के बाद आयोजित सभा में बोल रहे थे. उन्होंने न्हों कहा कि इस बार भाजपा की सरकार बनने के बाद बाबा भीमराव आंबेडकर का संविधान खत्म कर दिया जाएगा. सारण की जनता को याद दिलाते हुए कहा कि यह मेरी कर्मभूमि है. हमने यहां रेल चक्का और रेल इंजन फैक्ट्री दी. इंजीनियरिंग कॉलेज खोला. सारण में कई बड़े-बड़े काम किये गये. सारण की जनता न इसे भूलती है और न ही भूलेगी. लालू प्रसाद पुराने अंदाज में दिखे. उन्होंने न्हों रोहिणी आचार्य के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. लालू यादव ने कहा कि आप लोगों को भी हिम्मत दिखानी है और देश को बचाना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version