Lok Sabha Elections: सारण से रोहिणी आचार्य ने भरा नामांकन, पापा लालू यादव रहे मौजूद

Lok Sabha Elections: लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहणी आचार्य ने सारण संसदीय सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. सोमवार को लालू यादव की मौजूदगी में रोहनी ने अपना पर्चा दाखिल किया.

By Ashish Jha | April 29, 2024 12:38 PM
an image

Lok Sabha Elections: छपरा. सारण लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी और लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने नामांकन दाखिल कर दिया है. उनके साथ पिता लालू यादव और राजद के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. रोहिणी के चुनावी कैंपेन के लिए लालू यादव बीते कई दिनों से छपरा में ही कैंप रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव पार्टी प्रत्याशियों के लिए पूरे बिहार में चुनाव प्रचार में जुटे हैं. लालू यादव के परिवार से दो बेटियां रोहिणी आचार्य और मीसा भारती चुनावी मैदान में हैं. मीसा पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रही हैं.

रोहिणी ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी जानकारी

सोमवार को सारण से नामांकन दाखिल करने से पहले इसकी जानकारी रोहिणी ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी. रोहिणी ने पोस्ट में लिखा 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे सारण लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में सारण समाहरणालयय में नामांकन दाखिल करूंगी. नामांकन के उपरांत एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है. जनसभा को करोड़ों दिलों में बसने वाले शोषितों , तों वंचितों और अल्पसंख्यकों के रहनुमा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, अब्दुल बारी और महागठबंधन के तमाम वरीय नेता संबोधित करेंगे. आपसे मेरी विनती है कि इस अवसर पर उपस्थित होकर आप अपना प्यार और आशीर्वाद देने की कृपा करें.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

राजीव प्रताप रूडी से है मुकाबला

सारण लोकसभा सीट के लिए छठे चरण यानि 20 मई को मतदान होने वाला है, जिसके लिए 26 अप्रैल से सारण में नामांकन की शुरुआत हुई है. इस सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य आज नामांकन दाखिल की. इस सीट पर रोहिणी का मुकाबला एनडीए और बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से है. दोनों के बीच जुबानी जंग भी काफी दिनों से चल रही है. रोहिणी के समर्थन में लालू यादव भी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. तबीयत पूरी तरह दुरुस्त नहीं होने के बावजूद वो छपरा में कई दिनों से कैंप किए हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version