छूटे हुए मतदाताओं के नाम राजनीतिक दलों को कराया गया उपलब्ध

राजनैतिक दल के प्रतिनिधि स्वयं जांच कर सकते हैं कि किन योग्य मतदाताओं का गणना प्रपत्र अभी तक भरा नहीं जा सका है.

By AMLESH PRASAD | July 18, 2025 10:00 PM
an image

छपरा. राजनैतिक दल के प्रतिनिधि स्वयं जांच कर सकते हैं कि किन योग्य मतदाताओं का गणना प्रपत्र अभी तक भरा नहीं जा सका है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने राजनैतिक दलों को आयोग के निदेशानुसार ऐसे छूटे हुए मतदाताओं की विधानसभा वार संपूर्ण सूची हार्ड एवं सॉफ्ट प्रति में उपलब्ध कराते हुए कहीं. शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता पर है. मिशन मोड में द्रुत गति से काम किया जा रहा है. हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम निर्वाचक सूची में जोड़ना है. साथ ही सूची स्वच्छ और शुद्ध हो इसका भी खास ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब हमारा मकसद है कि अबतक जिन निर्वाचकों का गणना प्रपत्र नहीं भरा गया है या अपलोड नहीं किया गया है, ऐसे लोगों को चिन्हित और सत्यापित कर अपने बीएलए के सहयोग से फॉर्म भरवाने में बीएलओ की मदद करें. उन्होंने बताया कि आगामी 20 जुलाई तक बीएलओ एवं बीएलए के साथ बैठक आयोजित कराने के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेशित किया गया है. दलों के प्रतिनिधि आप अपने स्तर से भी सभी बीएलए को निदेशित करें कि वे बचे हुए योग्य निर्वाचकों का गणना फार्म भरवाने में बीएलओ का पूर्ण सहयोग करें. इस क्रम में मृत, दोहरी प्रविष्टि, स्थायी रूप से विस्थापित निर्वाचकों को भी चिन्हित करने में आप का सहयोग अपेक्षित है. अबतक 88.70 प्रतिशत फॉर्म अपलोड : डीएम समीर ने बताया कि जिले के कुल 31,34,180 में से अभी तक 27,80,078 गणना प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं. यह 88.70 प्रतिशत है, जिसे दो दिन में 90 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि बीएलओ को नया फॉर्मेट प्रदान किया जा रहा है, जिससे एक-एक मतदाता का विवरण एकत्र हो जायेगा. इससे कार्य में पारदर्शिता आएगी और छूटे हुए लोग जुट जायेंगे. हम लोगों के पास पर्याप्त समय है. यदि आपका सहयोग मिले तो लक्ष्य को सरलता से हासिल किया जा सकेगा. फिल्ड में बीएलए से सहयोग की अपील : जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों को विधानसभा में बूथ के बराबर बीएलए बनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि निर्वाचन शाखा के साथ ही सोनपुर और मढ़ौरा में इवीएम डोमेस्ट्रेशन सेंटर स्थापित किया गया है. जहां कोई भी इवीएम से संबंधित जिज्ञासा को शांत कर सकता है. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, भाजपा के सुशील कुमार सिंह, सीपीआइएम के बटेश्वर महतो, कांग्रेस के फिरोज इकबाल, जदयू के मो फिरोज, लोजपा के आलोक पांडेय, राजद के उपेंद्र कुमार, रालोपा के डॉ अशोक कुशवाहा, माले के दीपांकर मिश्रा आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version