saran news. मढ़ौरा की प्रथम महिला प्रमुख प्रो निर्मला का निधन

प्रोफेसर निर्मला सिंह का निधन आइजीआइएमएस, पटना में इलाज के दौरान हुआ, खबर फैलते ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गयी

By Shashi Kant Kumar | June 8, 2025 9:20 PM
feature

इसुआपुर. गौरा थाना क्षेत्र के मोथहां गांव निवासी तथा मढ़ौरा प्रखंड की पूर्व प्रमुख 60 वर्षीया भागवत कथा वाचिका प्रोफेसर निर्मला सिंह का असामयिक निधन आइजीआइएमएस पटना में इलाज के दौरान हो गया. उनके निधन की खबर जैसे ही क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंची कि लोगों में शोक व्याप्त हो गया. वे 2001 में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की मढ़ौरा प्रखंड की प्रथम महिला प्रखंड प्रमुख बनी थीं. वहीं वर्तमान में देवराहवा बाबा डिग्री कॉलज कदना में हिंदी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं. बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक विधायक जनक सिंह, उनके आप्त सचिव सह निर्मला सिंह के जावत मृत्युंजय कुमार सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, सारण विकास मंच के संयोजक वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, युवराज सुधीर सिंह, जिला पार्षद आनंद कुमार राय, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि अभय सिंह, मुखिया अमरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया जुली कुमारी, सुधांशु शेखर, भोला सिंह, जितेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह धीरू, चन्नू सिंह, राजेश सिंह, व्यास तिवारी, भीखम सिंह व अन्य ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए स्वजनों का ढांढस बंधाया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version