Chapra News : पीएम के सिवान आगमन को लेकर सारण के 199 स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात

Chapra News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज सिवान के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सारण प्रमंडल के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

By ALOK KUMAR | June 19, 2025 9:50 PM
feature

छपरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज सिवान के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सारण प्रमंडल के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक निर्देश जारी किये हैं. जिले के 199 चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इनमें सदर अनुमंडल क्षेत्र के 146, सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के 38 तथा मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र के 15 चौक-चौराहों को शामिल किया गया है. जिले के 34 थानों में से 20 थानों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं. जिलाधिकारी और एसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन एवं विशिष्ट व्यक्ति भाग लेंगे. ऐसे में सारण से सिवान जाने वाले मार्गों पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा. प्रधानमंत्री के लिए आकस्मिक स्थिति में जेपी सेतु-दिघवारा-डोरीगंज-छपरा बाईपास-एकमा-चैनवा-रसूलपुर-पचरुखी मार्ग को चयनित किया गया है. इस मार्ग पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी मार्गों पर निर्बाध यातायात सुनिश्चित करने को कहा गया है. अवांछित, खराब या सड़क किनारे खड़े वाहनों को तुरंत हटाने का आदेश दिया गया है. भीड़ की वापसी के समय दुकानों, होटलों में कोई क्षति न पहुंचे, इसके लिए सभी गश्ती दंडाधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version