छपरा. सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर महिला से अश्लील हरकत करने और उसे ब्लैकमेल करने के मामले में सारण साइबर थाने ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के एकारी गांव निवासी गुड्डू सिंह के पुत्र अक्षय सिंह के रूप में हुई है. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर महिला से दोस्ती की थी और बाद में व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल और चैटिंग के जरिए उसे मिलने के लिए एकांत स्थान पर बुलाने का प्रयास किया. जब महिला ने मिलने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने उसकी तस्वीरें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता ने साहस दिखाते हुए पूरे मामले की शिकायत साइबर थाना में की. पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए तकनीकी निगरानी के माध्यम से आरोपित की पहचान की और एकमा क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. डीएसपी अमन कुमार ने बताया कि आरोपित अक्षय सिंह पूर्व में भी बलात्कार और छेड़खानी जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है. बावजूद इसके उसकी आपराधिक प्रवृत्ति में कोई सुधार नहीं हुआ. सारण पुलिस ने आम लोगों, विशेषकर महिलाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या ब्लैकमेलिंग की घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
संबंधित खबर
और खबरें