रिविलगंज. सिविल सर्जन सह सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति सारण के निर्देशानुसार गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रिविलगंज के सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने की, साथ में स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार व बीसीएम सह आशा मैनेजर रितु कुमारी उपस्थित रहीं. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर पंचायत रिविलगंज के शहरी क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं की बहाली को लेकर वार्ड पार्षदों के साथ विमर्श करना था. बैठक में नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों से वार्ड पार्षद एवं उनके प्रतिनिधि शामिल हुए, हालांकि कुछ पार्षद अनुपस्थित भी रहे.
संबंधित खबर
और खबरें