Chapra News : शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीआरसी में बैठक, धरना को सफल बनाने का आह्वान

Chapra News : अपनी विभिन्न मांगो के समर्थन में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शनिवार को जिला मुख्यालय में होनेवाले धरना प्रदर्शन की सफलता के लिए गुरुवार को बीआरसी प्रांगण में शिक्षकों की एक बैठक हुई.

By ALOK KUMAR | June 19, 2025 9:18 PM
feature

पानापुर. अपनी विभिन्न मांगो के समर्थन में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शनिवार को जिला मुख्यालय में होनेवाले धरना प्रदर्शन की सफलता के लिए गुरुवार को बीआरसी प्रांगण में शिक्षकों की एक बैठक हुई. संघ के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शिक्षकों की प्रोन्नति, वेतन भुगतान, एचआरएमएस ऑनबोर्डिंग, विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ, शिक्षकों के ट्रांसफर एवं पोस्टिंग आदि समस्याओं पर चर्चा की गयी. इन समस्याओं पर सरकार के ढुलमुल रवैये पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शनिवार को आहुत धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों को धरना में शामिल होने का आह्वान किया गया. बैठक मे नवल किशोर राय, संजय यादव, दूधनाथ ठाकुर, विकास कुमार सिंह, सुरेश कुमार यादव, रमेश मिश्रा, रमेश कुमार सिंह ,राजेश कुमार, सुधीर कुमार सिंह, संतोष कुमार, सुभाष प्रसाद सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version