Home बिहार सारण Saran News : नुक्कड नाटक के माध्यम से दिया गया स्वच्छता का संदेश

Saran News : नुक्कड नाटक के माध्यम से दिया गया स्वच्छता का संदेश

0
Saran News : नुक्कड नाटक के माध्यम से दिया गया स्वच्छता का संदेश

छपरा. नगर पंचायत परसा में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ कार्यक्रम का शुभारंभ एक जुलाई से कर दिया गया है, जो 31 जुलाई तक चलेगा. इस अभियान की शुरुआत कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार के आदेशानुसार विभागीय निर्देशों के तहत की गयी है. कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के सभी वार्डों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में स्वच्छता से संबंधित जागरूकता गतिविधियां चलायी जा रही हैं. अभियान का उद्देश्य व्यक्तिगत स्वच्छता से लेकर सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता तक को बढ़ावा देना है. अभियान के तहत नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. कलाकारों की टीम वार्ड-वार्ड जाकर सफाई के महत्व पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर रही है, जिससे स्थानीय लोगों, विशेषकर ग्रामीणों और स्कूली बच्चों में जागरूकता बढ़ रही है. इस अभियान में मुख्य पार्षद ऐशा खातून, कनीय अभियंता गौतम कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी नीतू वर्मा, तथा स्वच्छता मिशन छपरा एवं जन विकास समिति के सचिव सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि सक्रिय रूप से सहभागी बने हुए हैं. उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार, वार्ड पार्षद करमुल्ला और सुनील राय, और अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों का भी अभियान में सहयोग सराहनीय रहा है. नुक्कड़ नाटकों में चंदेश्वर सिंह, अभय कुमार, रंजीत प्रसाद यादव, रविंद्र दास, कुमारी रूचि, ओम प्रकाश सिंह, गीता देवी और रंजीता देवी जैसे कलाकारों ने भाग लिया. वहीं, विद्यालय प्रशासन, आंगनबाड़ी कर्मियों और आम ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version