Saran News : परसा उच्च विद्यालय में पौधारोपण कर दिया गया हरियाली का संदेश

Saran News : परसा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा में शनिवार को जल तथा वायु प्रदूषण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 26, 2025 6:02 PM
an image

परसा. परसा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा में शनिवार को जल तथा वायु प्रदूषण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर भविष्य को हराभरा रखने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में झारखंड राज्य पलामू के पुलिस उप महानिरीक्षक डीआइजी नौशाद आलम, दरियापुर चिकित्सा प्रभारी डॉ सत्येन्द्र कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य अंबिका राय, पूर्व मुखिया राजेन्द्र राय, एवं डॉ नागेश्वर प्रसाद राय द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में पौधे लगाये गये. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक नौशाद आलम ने कहा कि उन्होंने परसा उच्च विद्यालय से ही अपनी शिक्षा की शुरुआत की थी और यहीं के गुरुजनों के मार्गदर्शन में आज वे झारखंड पुलिस में डीआइजी पद तक पहुंचे हैं. उन्होंने विद्यालय के पुराने हॉल को आधुनिक मॉडल हॉल के रूप में निर्माण कराने की घोषणा भी की. चिकित्सा प्रभारी डॉ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने विद्यालय के गौरवशाली अतीत को याद करते हुए कहा कि इस संस्थान से पढ़े छात्र आज डॉक्टर, इंजीनियर, विधायक, मंत्री, यहां तक कि मुख्यमंत्री तक बने हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने की, जबकि संचालन शिक्षक अनीश कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक धर्मेंद्र समीर द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर देवी राय, सरोज सिंह, मुन्ना सिंह, शिक्षक विनोद यादव, नवीन प्रकाश, नवल गोप समेत दर्जनों शिक्षक तथा सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version